शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनकी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
दो दिन का सरकारी अवकाश घोषित
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 27 और 28 दिसंबर को बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी बोर्डों, निगमों और अन्य सरकारी संस्थाओं में भी इन दो दिनों के लिए अवकाश रहेगा. राज्य सरकार ने यह निर्णय डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में लिया है और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने यह भी निर्देशित किया है कि 1 जनवरी 2025 तक राज्य में कोई भी सांस्कृतिक या मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. इस अवधि में किसी प्रकार के मेला, उत्सव या सार्वजनिक आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेगी. यह कदम डॉ. मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लिया गया है ताकि प्रदेशवासी एकजुट होकर इस समय को शोक और सम्मान के रूप में मनाएं.
विंटर कार्निवल कार्यक्रम स्थगित
राज्य की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर चल रहे विंटर कार्निवल के तहत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान होने वाली सभी प्रदर्शनियों, नृत्य और संगीत कार्यक्रमों को राज्य सरकार के आदेश के तहत रद्द कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंग सुक्खू ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. यह पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया.”
सुक्खू ने कहा कि भारतीय राजनीति में डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वह पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें.
हिन्दुस्थान समाचार