नई दिल्ली: दिल्ली में इंडी गठबंधन न सिर्फ बिखर गया है बल्कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच तलवारें खिंच गई हैं; कांग्रेस नेता अजय माकन ने कल अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आआपा सांसद संजय सिंह ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पर पलटवार किया. आआपा ने कहा कि कांग्रेस को आईएनडीआईए (इंडी गठबंधन) से बाहर कर दिया जाना चाहिए.
आआपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस भाजपा के पक्ष में खड़ी है. अजय माकन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और आआपा के नेताओं को कोसते हैं. उन्होंने कल आआपा के संयोजक केजरीवाल को “एंटी नेशनल” कहा. क्या आज तक अजय माकन ने भाजपा के किसी नेता को ऐसा कहा? ये कैसा बयान है? जिस केजरीवाल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ में प्रचार किया, संसद में हम कांग्रेस के साथ खड़े रहे, उसी पार्टी (यूथ कांग्रेस) के नेता केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर करा रहे हैं. हरियाणा चुनाव में हम कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस के कारण गठबंधन नहीं हुआ. इसके बावजूद हमारे किसी नेता ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला. आज कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची देखकर साफ पता चल रहा कि जैसे वह भाजपा के दफ्तर से बन कर आ रही है.
संजय सिंह ने अत्यंत तल्ख लहजे में कहा, “अजय माकन और उनकी पार्टी ने जो दुस्साहस किया है, उसके लिए कांग्रेस से बात करूंगा. अगले 24 घंटे में कांग्रेस पार्टी माकन पर कार्रवाई करे. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम इंडी गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों से बात करके कांग्रेस को इंडी गठबंधन से बाहर कराएंगे.”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से यह साबित हो गया है कि उसकी भाजपा से साठगांठ हो गई है. माकन के केजरीवाल के बारे कल की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर आतिशी ने कड़ा एतराज जाहिर किया. आतिशी ने कहा कि कल कांग्रेस के नेता ने केजरीवाल और मेरे (आतिशी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. क्या इससे पहले कभी भाजपा के खिलाफ शिकायत या एफआईआर दर्ज करवाई? हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का खर्च भाजपा से आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी की चुनावी फंडिंग भाजपा द्वारा की जा रही है. आतिशी ने सवालिया लहजे में कहा कि जब कांग्रेस को लगता है कि हम एंटी नेशनल हैं तो लोकसभा चुनाव मिलकर साथ क्यों लड़ा? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आआपा को हराने के लिए कांग्रेस ने भाजपा के साथ साठगांठ कर ली है.
हिन्दुस्थान समाचार