नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार से कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक का आयोजित की गयई है. बैठक परिसर में लगा पोस्टर विवादों में घिर गया है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस बैठक को लेकर लगाए पोस्टर में भारत के मानचित्र को गलत दिखाया गया है. इस मानचित्र में कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया गया है. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी नीयत हमेशा से भारत को तोड़ने की रही है.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में आरोप लगाया कि कांग्रेस कहती है कि भारत जोड़ो लेकिन आज बेलगावी अधिवेशन में उन्होंने देश का जो मैप लगाया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. इस मैप में भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में और अक्साई चीन को चीन में दिखाया गया है. इस मैप को अपने अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल करना ये साफ करता है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है.
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर पाकिस्तान राग अलापना शुरू कर दिया है. अपने बेलगावी कार्यक्रम में एक विकृत मानचित्र प्रदर्शित करके, कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में चित्रित करके भारत की एकता और संप्रभुता के प्रति अनादर दर्शाता है. वे भारत जोड़ो या संविधान में नहीं बल्कि भारत तोड़ो में विश्वास करते हैं.
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में कहा कि कश्मीरी आजादी की वकालत करने वाले जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का चुना जाना कोई संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है. उन्होंने कहा कि अपने बेलगावी कार्यक्रम में कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का एक विकृत नक्शा लगाया है, साथ ही सोनिया, राहुल और प्रियंका वाड्रा सहित अन्य लोगों की तस्वीरें लगाई हैं, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. यह कोई गलती नहीं हो सकती. यह एक बयान है. यह उनकी तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है, जो मानता है कि भारतीय मुसलमान भारत की तुलना में पाकिस्तान के प्रति अधिक वफादार है. कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था सीडब्ल्यूसी कर्नाटक के बेलगावी में विस्तारित सत्र का आयोजन कर रही है. दो दिन के इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी द्वारा 1924 में पार्टी अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के ऐतिहासिक बेलगाम (अब बेलगावी) सत्र की अध्यक्षता करने की शताब्दी के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता, देशभर से सीडब्ल्यूसी सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शिरकत करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार