Pushpa 2 Stampede Row: हैदराबाद में पुष्पा-2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से अल्लू अर्जुन विवादों में पूरी तरह से घिर चुके हैं. इस घटना के बाद उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. यह विवाद राजनीतिक मोड़ लेता हुआ भी नजर आ रहा है. हाल ही में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर अल्लू अर्जुन के समर्थन में उतरे हैं. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं के आग्रह किया है कि कोई भी ऐसा बयान न दें, जिसे तेलुगु सिनेमा और अभिनेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे.
अनुराग ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग, विशेष तौर से तेलुगू अभिनेताओं के योगदान को देखें. उन्होंने फिल्मों और इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर प्रसिद्धि दिलाई है. लेकिन कुछ लोग अपने बयानों के चलते उनकी (अल्लू अर्जुन) की छवि को फर्श पर लाना चाहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विवाद करने की बजाए, संवाद का प्रयास करना चाहिए. बिना राजनीति किए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.
आगे उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन को मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
सीएम रेवंत ने की थी टिप्पणी
तेलगानां के सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलिस के मना करने के बाद भी पुष्णा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान शामिल होने के लिए उनकी (अर्जुन ) की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के मना करने के बावजूद भी अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में गए थे जिस दौरान वहां भगदड़ मची. और एक महिला की मौत हो गई. लेकिन इसके बावजूद अल्लू अर्जुन वहां से बाहर नहीं आए थे फिर पुलिस को उन्हें बाहर निकालना पड़ा था.