शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू दिन दिल्ली के लिए रवाना हुए. सीएम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के लिए कर्नाटक के बेलगाम जाएंगे, जहां आज 26 दिसम्बर को सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की जाएगी.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने गुरुवार को बेलगाम जाएंगे और वहां कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम 27 दिसम्बर को है और वे 28 दिसम्बर तक दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान वे केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं और राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रतिभा सिंह भी 26 दिसम्बर को कर्नाटक के बेलगाम के लिए रवाना हो रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव और हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने बताया कि प्रतिभा सिंह सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के बाद 27 दिसम्बर को बेलगाम में महात्मा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने की शताब्दी वर्ष समारोह में आयोजित स्मारक रैली में शामिल होंगी. इसके बाद वे पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करके संगठन से जुड़े विभिन्न मसलों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के गठन पर चर्चा करेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार