नाहन: पांवटा साहिब के बांयकुआ क्षेत्र स्थित एक कबाड़ खाने में बीते दिन अचानक आग लग गई जिससे चार महिलाएं झुलस गईं तो वहीं, एक चार वर्ष की मासूम बच्ची जिंदा जल गई. आग की चपेट में आकर झुलसीं महिलाओं में ओमवती, सुमन (22), सुनीता और कमलेश शामिल हैं. इस आगजनी की घटना में कमलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने के बाद महिलाओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आग की वजहों की जांच की. इस घटना से संबंधित अन्य जानकारी का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार