नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची मंगलवार देर रात जारी कर दी है. इस सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से फरहद सूरी को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची के मुताबिक रिठाला विधानसभा सीट से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी-एससी से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेन्दर शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेन्दर नामधारी, मदिपुर एससी से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला सीट से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु, राजिंदर नगर से विनीत यादव, जंगपुरा से फरहद सूरी, मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देओली एससी से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी एससी से अमरदीप, कोंडली एससी से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से चुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी एस सी से राजेश लिथोथिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर सीएसी से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर सीट से डॉ. पीके मिश्रा को टिकट दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रथम सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल के सामने पार्टी ने नई दिल्ली सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट दिया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ऊना में सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश