शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग द्वारा राज्य में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी योजनाओं को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सोलन जिले के नालागढ़ में एक मेगावाट क्षमता की ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना निर्माणाधीन है. इसके अलावा, ऊना जिले के पेखुबेला में 32 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण रिकॉर्ड छः माह में पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ऊना जिले में दो और सौर ऊर्जा परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिन्हें शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा.
राज्य सरकार द्वारा जल ऊर्जा पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस दिशा में नीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के माध्यम से विद्युत परियोजना डेवलपर्स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि राज्य में जल ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़े जा सकें.
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य की जल विद्युत उत्पादन क्षमता का अधिकतम दोहन करने के लिए गैर उत्तरदायी जल विद्युत परियोजनाओं को पुनः विज्ञापित किया जाएगा. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को देवी कोठी और हेल पावर परियोजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालयों में लंबित उच्च स्तरीय मामलों, जैसे कि जेएसडब्ल्यू, शानन और बीबीएमबी के लंबित बकाए, को दक्षता से हल किया जाए. उन्होंने पंप भंडारण परियोजनाओं के कार्य में भी तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम खुला, 226 सड़कें बंद, मनाली सहित 8 शहरों का पारा माइनस में