क्रिसमस के मौके पर सैलानी हिमाचल प्रदेश का रूख कर रहे हैं. हर कोई पहाड़ों पर बर्फ के बीच छुट्टी को एन्जॉय करना चाह रहा है. शिमला, मनाली में होटल बुकिंग में इजाफा देखा जा रहा है. लेकिन प्रदेश में भारी बर्फबारी होने से तापमान, फ्रिजिंग प्वाइंट से काफी नीचे चला गया है. ऐसे में सैलानियों के खुशी भी है लेकिन संकट भी कम नहीं है. क्योंकि बर्फबारी की वजह से राज्य की 226 सड़के बंद हो गई हैं. वहीं वाहन फिसलने से 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हो गई है.
एक पर्यटक की हुई मौत
दिल्ली से मनाली एक छुट्टी एन्जॉय करने आ रहे पर्यटकों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. सोमवार को इनकी कार हनोगी पुल से नाले जा गिरी थी. पुल के किनारे रैलिंग नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए थे. जिनमें से हिमांशु नामक व्यक्ति ने मंडी के जोनल अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने कई पर्यटकों को बचाया
मनाली से लाहुल की तरफ गए पर्यटक हिमपात के कारण फंस गए थे. लाहुल में सिस्सू से कोकसर तक और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में कई पर्यटक फंस गए. इस दौरान पुलिस ने सभी को वाहन के अंदर ही रहने की सलाह दी. लोगों ने अपने वाहनों में ही पुरी रात बिताई. जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस के जवान रातभर रेस्क्यू में लगे रहे. 17 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 1200 वाहनों और 7 हजार सैलानियों को बाहर निकाला गया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा) ओंकार शर्मा ने पर्यटकों को जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी सलाह का पालन करने, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनने और बर्फ में गाड़ी चलाने से परहेज करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- शिमला: CM सुक्खू ने विंटर कार्निवाल का किया शुभारंभ, पर्यटकों के लिए इन सुविधाओं का किया ऐलान