सोलन: सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 25 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
सुबह 10 बजे मुकेश अग्निहोत्री ग्राम पंचायत चण्डी के गम्बर खड्ड में उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे वह ग्राम पंचायत नंदपुर के रायपुर जखौली में उठाऊ पेयजल योजना और ग्राम पंचायत मानपुरा के ठेडा गांव में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद दोपहर 1.30 बजे, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ग्राम पंचायत मलपुर के मलकू माजरा घराट और भुड्ड उपरला में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे.
दोपहर 2.30 बजे वह ग्राम पंचायत थाना के धर्मपुर, भूपनगर और कोटला में उठाऊ पेयजल योजना जबकि धर्मपुर, भूपनगर और नारंगपुर में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार