‘मंथन’, ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘भूमिका’ जैसी कई समानांतर फिल्मों के निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने वाले श्याम बेनेगल ने आज आखिरी सांस ली. उनकी बेटी पिया बेनेगल ने इस बात की जानकारी दी है. पिया ने कहा कि श्याम बेनेगल की निधन की खबर सच है. श्याम बेनेगल 90 साल के थे. उनकी बेटी ने बताया कि उन्होंने आज शाम अंतिम सांस ली. पिया बेनेगल ने बताया, “श्याम बेनेगल का आज 23 दिसंबर शाम 6.30 बजे निधन हो गया.”
पिया बेनेगल के मुताबिक श्याम बेनेगल का आज शाम मुंबई सेंट्रल के वॉकार्ट हॉस्पिटल में निधन हो गया. श्याम बेनेगल लंबे समय से क्रोनिक किडनी की समस्या से पीड़ित थे. वह बीमारी के आखिरी चरण में पहुंच चुके थे. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनके दाह संस्कार पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
शानदार रहा श्याम बेनेगल का फिल्मी करियर
उल्लेखनीय है कि श्याम बेनेगल ने ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘भूमिका’, ‘जुनून’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ आदि कई फिल्में दीं. ‘अंकुर’ की बदौलत हिंदी सिनेमा को शबाना आजमी नाम की एक्ट्रेस मिलीं. समानांतर सिनेमा के निर्देशन में उनका बहुत बड़ा योगदान था. उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साथ ही फिल्म ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘जुनून’, ‘आरोहण’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ‘महाभारत’ की अवधारणा पर उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलयुग’ आज भी सिनेमा जगत की उत्कृष्ट कृति मानी जाती है. उनकी उर्दू फिल्म ‘सरदारी बेगम’ भी कई वजहों से चर्चा में रही. फिल्म ‘जुबैदा’ भी काफी चर्चा में रही थी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस द फॉरगॉटन हीरो और वेल डन अब्बा उनकी हालिया फिल्में हैं. श्याम बेनेगल का नाता समानांतर सिनेमा से जुड़ा था. अनंत नाग, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल उनकी फिल्मों के कलाकार थे. एक जुनूनी निर्देशक ने आज अंतिम सांस ली. आज हर किसी को लग रहा है कि समानांतर सिनेमा का युग ख़त्म हो गया है.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित
श्याम बेनेगल ने समानांतर फिल्मों के माध्यम से भारतीय सिनेमा में महान योगदान दिया. उनकी फिल्मों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार भी जीते, जिनमें 18 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल हैं. उन्हें 1976 में पद्म श्री और फिर 1991 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी JPC की होगी पहली बैठक, एक साथ चुनाव कराने पर होगी चर्चा