शिमला: हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन निवासी वीर सपूत परमवीर सिंह के लेह में ड्यूटी के दौरान बलिदान होने की दु:खद सूचना हृदय विदारक है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बलिदानी परमवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस, बलिदान और समर्पण को याद किया. मुख्यमंत्री ने परमवीर सिंह के निधन पर शाेक जताया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वीर सपूत परमवीर सिंह का देश सेवा में अद्वितीय साहस, बलिदान और समर्पण काे हमेशा याद रखा जाएगा. उनका जीवन भारतीय सेना के सम्मान और बलिदान का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, शिमला और मनाली में छाए बादल