शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था, जिन्होंने हमेशा किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान और वंचित समाज के कल्याण के लिए काम किया.
मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह की किसानों के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को याद करते हुए कहा कि चौधरी जी ने अपनी पूरी जिंदगी किसानों की बेहतरी के लिए समर्पित कर दी. उनकी नीतियों और सिद्धांतों ने भारत के कृषि क्षेत्र में अहम बदलाव लाए.
सुक्खू ने यह भी बताया कि उनकी सरकार किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दूध, मक्की और गेहूं जैसी फसलों पर लाभ दे रही है. इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है. जिससे वे आत्मनिर्भर हाे रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़, केंद्रीयमंत्री जयंत, BJP ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि