नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. हालांकि यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा. एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है.
अमेरिका में नवंबर के आर्थिक आंकड़ों के सकारात्मक रहने की वजह से पिछले सत्र के दौरान बाजार में जोश का माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,930.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 180.51 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछल कर 19,553.28 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,866.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है.
अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान गिरावट का रुख बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,084.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,274.48 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.43 प्रतिशत लुढ़क कर 19,884.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है. एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है. गिफ्ट निफ्टी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,743.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 345.50 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,047.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,756.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. ताइवान वेटेड इंडेक्स में आज जोरदार तेजी आई है. फिलहाल ये सूचकांक 592.52 अंक यानी 2.63 प्रतिशत उछल कर 23,102.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,440.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 117.91 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,838.61 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.08 प्रतिशत की छलांग लगा कर 7,058.95 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,369.05 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,374.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े: Employment Fair: 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र देंगे PM Modi, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित