Year Ender 2024: वर्ष 2024 भारतीय सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ. 2024 में ऐसी कई फिल्में रहीं जिन्होंने 100 करोड़, 400 करोड़ के साथ 600 करोड़ और 1000 करोड़ की कमाई की. इन फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. कुछ फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, वहीं दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई. इसमें बॉलीवुड समेत साउथ की कई फिल्में शामिल हैं.
पुष्पा 2पुष्पा 2: इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पहले स्थान पर है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को भारत समेत दुनिया भर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और कुछ रिकॉर्ड तोड़े भी. मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ की कमाई कर लेगी. वो भविष्यवाणी सच हो गई है, फिल्म ने दुनियाभर में 1500 करोड़ से जयदा कमाई कर ली है. इसने भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ फहद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में हैं.
कल्कि 2898 एडी कल्कि 2898 एडी: अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की. यह फिल्म 27 जून 2024 को भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन अपनी शानदार ओपनिंग के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए . फिल्म ने भारत में 767 करोड़ और दुनिया भर में 1043 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई.
स्त्री 2स्त्री 2: सूची में तीसरे स्थान पर हॉरर-कॉमेडी सीक्वल ‘स्त्री 2’ है, यह ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने दुनिया भर में 874.58 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. भारत में 713 करोड़ रुपये और दुनिया भर के अन्य देशों में रिलीज होने के बाद 144 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने कॉमेडी और हॉरर के शानदार मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे.
देवड़ा पार्ट 1देवारा पार्ट 1: कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने भारत में 345 करोड़ और दुनिया भर में 422 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अहम भूमिका में थे.
भूल-भुलैया 3भूल-भुलैया 3ः दिवाली के दिन दर्शकों के सामने आई इस फिल्म ने जोरदार कमाई की है. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिम्परी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी दमदार स्टारकास्ट वाली ‘भूल-भुलैया 3’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म ने भारत में 311 करोड़ और दुनिया भर में 389 करोड़ की कमाई की.
गोटगोट: एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘बकरी’ 5 सितंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म ने भारत में 296 करोड़ और दुनिया भर में 457 करोड़ की कमाई की.
सिंगम अगेनसिंगम अगेन मूवी: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स यह बिग बजट फिल्म 1 नवंबर 2024 यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म ने भारत में 297 करोड़ और दुनिया भर में 372 करोड़ की कमाई की.
फाइटर फाइटर: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर ‘फाइटर’ गुरुवार 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म ने भारत में 254 करोड़ और दुनिया भर में 358 करोड़ की कमाई की है.
अमरनअमरन: ‘अमरन’ एक साउथ फिल्म है जो मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मेजर मुकुंद (शिवकार्तिकेयन) और उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस (साईं पल्लवी) की प्रेम कहानी दिखाई गई है. कश्मीर में एक आतंकी हमले में मेजर मुकुंद शहीद हो गए. इस फिल्म ने भारत में 253 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दुनिया भर के अन्य देशों में 80 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ने कुल 333 करोड़ की कमाई की है.
हनुमानहनुमान: 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई साउथ की मूवी ‘हनुमान’ इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. इस फिल्म ने भारत में 238 करोड़ की कमाई की थी. दुनिया भर के अन्य देशों में इस फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने कुल 295 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म के सीक्वल का नाम ‘जय हनुमान’ होगा और इसमें कंतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार