कुल्लू: कुल्लू के साथ लगती पहनाला घाटी के चौहकीधार में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में एक दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
हादसे के समय मकान में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि आग ने कुछ ही समय में मकान के सभी छह कमरों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटें देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का दल भी घटना स्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का आकलन करने और आग लगने के कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Himachal Winter Session 2024: सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी से पहले सरकार की अनुमति जरूरी, विधेयक पारित