शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार आईजीएमसी शिमला में 133 टेस्ट निशुल्क कर रही है, जबकि कमला नेहरू अस्पताल में 42 टेस्ट निशुल्क हैं. विधानसभा में शुक्रवार को विधायक दीपराज के एक सवाल का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग हर स्वास्थ्य संस्थान में स्टाफ की कमी है और सरकार इसे दूर करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि रेडियोग्राफरों की सबसे अधिक कमी है और इनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार रेडियोग्राफर को दिए जाने वाले वेतन में भी वृद्धि करेगी. उनकी सरकार ने कभी भी टाइम सैट करके कार्य नहीं किया, बल्कि कागजों के साथ कार्य किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा हलके में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है, जिसमें सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा में पहली बार हुई शून्यकाल की शुरुआत, इन विधायकों ने सदन में उठाई समस्यायें