धर्मशाला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सुक्खू सरकार ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इसलिए हर दिन भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर सरकार द्वारा आरोपों पर सख्ती से कार्रवाई करने के बजाय भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाता है.
वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले विपक्ष के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जाती है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक के बाद घोटाले के आरोप सरकार पर लग रहे हैं और सरकार उस कार्रवाई करने के बजाय इधर-उधर की बाते कर रही है. अगर ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री और सरकार की संलिप्तता नहीं हैं तो आरोपों की जांच क्यों नहीं करवाई जाती. मामले में जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार संदिग्ध व्यक्तिव के अधिकारियों को संरक्षण दे रही है और उनका अनावश्यक पक्ष ले रही हैं. उन्हें अन ड्यू फेवर दे रही है. उनके खिलाफ एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं, शिकायतें आ रही हैं, लेकिन सरकार उनकी जांच करवाने और कार्रवाई करने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. उन्हें महत्वपूर्ण ओहदों पर बैठा रही है. जिनके खिलाफ जांचे चल रही हैं. वह महत्वपूर्ण जगहों पर आसीन किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है. झूठी गारंटियों के नाम पर सत्ता में आई सुक्खू सरकार का जनहित से कोई सरोकार नहीं है. इसीलिए वह हर दिन बेखौफ होकर जन विरोधी फैसले ले रही है. सरकार की नाकामियों का खामियाजा प्रदेश को लोगों को भुगतना पड़ रहा है. नौकरी देने के नाम पर गेस्ट टीचर पॉलिसी लाकर घंटे के हिसाब से रोजगार देने की योजना बना रही है और प्रदेश भर के युवा उसके खिलाफ उद्वेलित हैं, सड़कों पर हैं. आज भी प्रदेश के युवाओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया है. जिसे सरकार बाल पूर्वक दबाना चाहती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बाहर कांग्रेस धरना प्रदर्शन, अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर जताई नाराजगी