धर्मशाला: हिमाचल कांग्रेस के विधायकों ने वीरवार को शीत सत्र के दौरान धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के बाहर धरना दिया. इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के सभी विधायक भी शामिल हुए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और देश के गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को हटाकर उनकी जगह अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के चित्र का इस्तेमाल किया. यह संविधान निर्माता का अपमान और उपहास है. इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री के वक्तव्य की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अमित शाह सत्ता के नशे में इतना चूर हो गए कि देश को संविधान देकर चलना सिखाने वाले बाबा साहब का अपमान कर डाला.
कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस पहले भी दलितों के खिलाफ थी और आज भी खिलाफ है. यही भाजपा का असली चेहरा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि संविधान निर्माता का कांग्रेस अपमान नहीं सहेंगे. इसके विरोध में आज विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरना दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Himachal Winter Session 2024: विधानसभा के बाहर ‘जंगली मुर्गे’ के पोस्टर लेकर भाजपा ने किया अनोखा प्रदर्शन