धर्मशाला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा के साथ जोरावर स्टेडियम में भाजपा की जन आक्रोश रैली में सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शीत सत्र में विधानसभा के अंदर और बाहर जोरावर स्टेडियम में सरकार के कारनामों की चर्चा हो रही है. दो साल कारनामे सरकार ने किए और इसका दोष भाजपा पर मढ़ा जा रहा है.
जयराम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हमने नल लगाए और उनमें जल लाए और सीएम सुक्खू सत्ता में आते ही नल गिनने चल पड़े. जयराम ठाकुर तपोवन के समीप जोरावर स्टेडियम में सरकार के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 5 साल में 5 लाख को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार 2 साल में रोजगार देने में नाकाम रही है, जबकि 10 हजार आउटसोर्स कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अपने 2 साल के कार्यक्रम पर 25 करोड़ खर्च कर दिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जश्न मनाते हुए भी सरकार द्वारा भाजपा को कोसा जा रहा था, जबकि सरकार यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही कि 2 साल में प्रदेश को क्या दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की दो साल की एक भी उपलब्धि नहीं है, बल्कि सरकार ने इस दौरान भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं.
वहीं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में विकास ठप है, गारंटियां हवा हो गई हैं और प्रदेश पर कर्ज का बोझ लाद दिया गया है. बुधवार को जोरावर स्टेडियम में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि दो साल पहले जिला कांगड़ा की जनता ने कांग्रेस को 15 से 11 सीटें जितवाई थी. सीएम ने कांगड़ा की अनदेखी करके जनभावनाओं का अपनमान किया है, जन आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़ तूफान से पहले का आक्रोश है. हम न तो हिमाचल को बिकने देंगे और न ही झुकने देंगे.
परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू बताएं कि केंद्रीय विश्वविद्यालय कहीं ओर शिफ्ट किया जा रहा है.
इस दौरान सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार 2 वर्ष के कार्यकाल की चढ़ाई चढ़ चुकी है, आगे उतराई है, ब्रेक फेल है और एक्सीडेंट होने वाला है. डा. भारद्वाज ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस की गारंटियों व झूठे वादे पूरे होने वाले नहीं हैं. प्रदेश की महिलाएं 1500 रुपये, किसान दूध व गोबर बिकने तथा बेरोजगार का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल में 5 लाख रोजगार देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार 2 साल में कितना रोजगार दिया, इस पर श्वेतपत्र जारी करे.
जसवां-परागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर ने सरकार के 2 साल के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जश्न ऐसे मनाया जैसे किसी परिवार में बच्चा पैदा होने पर मनाया जाता है, सुक्खू सरकार ने फेल होने का जश्न मनाया है, क्योंकि कोई काम पूरा नहीं हुआ है तथा सरकार सफेद झूठ बोल रही है. सीएम हरियाणा और महाराष्ट्र में प्रचार को गए तो वहां जनता ने कांग्रेस को नकार दिया.
जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जिस तरह की सुक्खू सरकार की कारगुजारियां हैं, उससे लगता है कि अपने भार से यह सरकार खुद गिर जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूध व गोबर के साथ किया प्रदर्शन
रैली के दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा दूध व गोबर के साथ प्रदर्शन किया गया. इस पर सुधीर ने कहा कि सरकार को अपने वादे याद दिलाने के लिए यह सब करना जरूरी हो गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप