शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी नेताओं, जिलों व ब्लॉकों से पार्टी नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च पास करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राजभवन के बाहर लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे गौतम अडानी और उनके सहयोगियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की अदालत में अडानी पर भ्रष्टाचार,धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोप लगे है इससे घरेलु व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास की हानि चिंताजनक है. इससे देश की प्रतिष्ठा पर भी आंच आई है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद के अंदर बार बार अडानी की वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर सरकार से उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की, पर खेदजनक है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज दिन तक इस पर कोई भी कार्यवाही नही की.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर कर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना लोकतंत्र में जिम्मेदारी व जवाबदेही से बचने का एक चिंताजनक संकेत है जो कभी सहन नही किया जा सकता. उन्होंने अडानी को जल्द गिरफ्तार करने और उन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की मांग की है.
प्रतिभा सिंह ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और बढ़ती अराजकता पर पार्टी की चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि केंद्र मणिपुर को पूरी तरह अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हर रोज लोगों की जाने जा रही है. मणिपुर के लोग भय और हिंसा के साये में जी रहें है. मणिपुर की सरकार भी लोगों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल सिद्ध हो रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने मणिपुर पर अपनी आंखें बंद कर रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन तक मणिपुर का दौरा तक नही किया. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर की कोई चिंता नही है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आज पूरी तरह तानाशाही बन गई है. उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार का विरोध करने वालो के खिलाफ पुलिस मामले बनाएं जा रहें है. उन्होंने कहा कि देश मे सांप्रदायिकता को बढ़वा दिया जा रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है.
विदित चौधरी ने भी केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज देशभर में कांग्रेस भाजपा की जन विरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के साथ अन्याय नही होने देगी और इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी.
शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का यह राजभवन का मार्च पास केंद्र सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को देश के किसानों की नही अपने पूंजीपति दोस्तों की ज्यादा चिंता है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश मे लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.उन्होंने सभी से एकजुट होकर आगे आने व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ आगे आने को कहा.
हिन्दुस्थान समाचार