ब्रिसबेन: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे मैच के चौथे दिन भारत ने लंच तक 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिये हैं. रवींद्र जडेजा 41 और नीतीश रेड्डी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए चौथे दिन केएल राहुल की पारी आकर्षण का केन्द्र रही जो 84 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए. भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे है और उसे फॉलोआन बचाने के लिए अभी भी 70 रनों से ज्यादा की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे.
बारिश के व्यवधान के बीच भारत की पहली पारी की शुरूआत खराब रही और मिचेल स्टॉर्क ने पारी की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) चलता कर भारत को पहला झटका दिया. शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर चलते स्टॉर्क का दूसरा शिकार बने. विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे और केवल 3 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने.
इसके बाद पंत और राहुल ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. 44 के कुल स्कोर पर पंत (09) को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और वे 74 के कुल स्कोर पर केवल 10 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकर बने.
जडेजा और केएल राहुल ने संभाली भारत की पारी
यहां से रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 140 के पार पहुंचाया. 141 के कुल स्कोर पर केएल राहुल को नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा. राहुल ने 139 गेदों पर 8 चौकों की बदौलत 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद रवींद्र जडेजा (41) और नीतीश रेड्डी (07) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टॉर्क और पैट कमिंस ने 2-2, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन, हेड और स्मिथ का शतक
इससे पहले ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहला पारी में 445 रन बनाए. हेड ने 152 और स्मिथ ने 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा एलेक्स कैरी ने अरधशतक लगाते हुए 70 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने दो और आकाशदीप, नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 5 दिवसीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए पूरा शिड्यूल