संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मिले प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मौजूद कुएं की करीब 20 फुट तक खुदाई की गयी. इस दौरान तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की हैं. जिला प्रशासन अब कुएं की खुदाई की जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को देने की तैयारी में है. फिलहाल कुएं को जाल से ढक दिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि शिव मंदिर के बगल में एक कुआं मिला है, जिसकी करीब 20 फुट तक खुदाई की जा चुकी है. खुदाई के दौरान कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां- भगवान गणेश, कार्तिकेय और मां पार्वती की हैं. मूर्तियां मिलने के बाद प्रशासन ने खुदाई का काम रुकवा दिया है. संभावना है कि कुएं में और मूर्तियां हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में कुएं की खुदाई की जिम्मेदारी अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को देने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल कुएं को जाल से ढक दिया गया है.
वहीं श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. भीड़ को देखते हुए कुएं के पास पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, प्रशासनिक सूत्रों ने यह भी बताया है कि मस्जिद के पास से भी एक कुआं मिला है, जिसे ढक दिया गया था. अब उस कुएं की भी खुदाई शुरू होगी.
संभल में यह शिव मंदिर साल 1978 से बंद था. करीब 46 साल बाद 14 दिसंबर 2024 को प्रशासन द्वारा मंदिर का द्वार खोला गया. इस दौरान मंदिर में कई मूर्तियां मिलीं, जिसमें शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा शामिल है. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर को साफ किया और 15 दिसंबर को विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा शुरू हुई. सोमवार को स्थानीय लोगों ने मंदिर पर प्राचीन संभलेश्वर महादेव लिखा. इस प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
हिन्दुस्थान समाचार