शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में पारा माइनस में चला गया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है। हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और ऊना जैसे मैदानी इलाकों में ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इन जगहों में मनाली और शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के 11 शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।
सात जिलों में शून्य से नीचे पारा
राज्य के सात जिलों में इस समय पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। इनमें हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति शामिल हैं। इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में तापमान माइनस में चला गया है, जिसके चलते वहां के लोग ठंड से बेहाल हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि हिल्स स्टेशन शिमला के न्यूनतम तापमान में उछाल आया है और यहां सर्दी का असर कम हुआ है। लेकिन उच्च पर्वतीय व मैदानी हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है।
लाहौल-स्पीति जिला का ताबो -11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है। यहां पिछले कई दिनों से पारा इस स्तर तक दर्ज किया जा रहा है। इसी जिला के कुकुमसेरी, समधो व सियोबाग में न्यूनतम पारा क्रमशः -8.2 डिग्री, -5.7 व -1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। किन्नौर जिला के कल्पा में -1 डिग्री, कुल्लू जिला के भुंतर व बजुआरा में -1.7 डिग्री, बिलासपुर के बरठीं में -1.2 डिग्री, ऊना में -1 डिग्री, मंडी जिला के सुंदरनगर में -0.2 डिग्री और हमीरपुर में -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो सोलन में 0.4 डिग्री, मनाली में 0.9 डिग्री, मंडी में 1 डिग्री, शिमला में 9 डिग्री, धर्मशाला में 4.4 डिग्री, नाहन में 6.6 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री, बिलासपुर में 1.1 डिग्री, कांगड़ा में 2.6 डिग्री, चम्बा में 1.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.8 डिग्री, कुफरी में 5.1 डिग्री, नारकण्डा में 2.3 डिग्री, भरमौर में 3.6 डिग्री, सराहन में 4 डिग्री और पांवटा साहिब में 6 डिग्री सेल्सियस रहा।
एक सप्ताह तक बर्फबारी की संभावना नहीं
प्रदेश में कड़ाके की ठंडी के बीच सैलानियों व स्थानीय लोगों को बर्फबारी की उम्मीद थी। शिमला और मनाली में बर्फबारी की चाह में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी एक सप्ताह में राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी की संभावना नहीं है। इस वक्त राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 20 दिसम्बर तक राज्य भर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार