शिमला: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचारों और नरसंहार के विरोध में शिमला में बड़ी संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. सीटीओ परिसर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
इस मौके पर डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स के प्रदेश संयोजक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर 5 अगस्त के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार हाे रहे हैं और हिंदू मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है. श्रीवास्तव ने बताया कि बांग्लादेश को बनाने में भारतीय हिंदू समाज और भारत सरकार का अहम योगदान था, लेकिन आज वही समाज अत्याचार का शिकार हो रहा है. उन्होंने मोहम्मद यूनुस न केवल सत्ता परिवर्तन का मास्टरमाइंड है, बल्कि वह हिंदू और बौद्धों के पूजा स्थलों के विध्वंस, इस्कॉन पर अत्याचार और जिहादी इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है.
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश सरकार होश में आए और हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को तुरंत बंद करे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की और 2006 में नोबल शांति पुरस्कार पाने वाले मोहम्मद यूनुस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. नोबल पुरस्कार समिति को पुनर्विचार कर इस पुरस्कार काे वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह मानवता पर कलंक है.
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज सहिष्णु है और वह सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन अब यह जरूरी है कि एक सशक्त हिंदू आवाज दुनिया भर में उठे.
हिन्दुस्थान समाचार