Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. आज (12 दिसंबर) को दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को पास कर दिया गया है. साथ ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है.
केजरीवाल ने दिल्ली में घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली की सभी माताओं और बहनों के बैंक अकाउंट में हर महीने में 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे. 18 साल या उसे अधिक की उम्र से लेकर 60 साल तक की सभी महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकती है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई महिला सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. उसके बाद ही उन महिलाओं के खाते में हर महीने 1000-1000 रुपये डाले जाएंगे.
आगे केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती है. बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें बड़ा बनाती है. अगर उनके इस काम में हम उनकी थोड़ी बहुत मदद करते हैं तो हम अपने आपको बहुत सौभाग्याशाली समझते हैं.
साथ ही उन्होंने आगे बोला कि हमारे हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जहां महिलाओं की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है. इस योजना के लागू करने से दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं बल्कि और भी बरकत होगी.
केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सोचेंगे कि केजरीवाल तो ऐसा कर ही नहीं सकता है. लेकिन मैं (केजरीवाल) जो ठान लेता है उसे करके ही रहता हूं. कोई मेरी ताकत को रोक नहीं सकता है. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद महिलाओं को मिलने वाली राशि 2100 रुपये हो जाएगी.