शिमला: एच.आर.टी.सी. बसों की तर्ज पर अब प्रदेश में प्राईवेट बसों में भी इलैक्ट्रिोनिक टिकटिंग मशीन से यात्रियों के किराए का भुगतान होगा. परिवहन विभाग ने निगम की तर्ज पर प्राईवेट बसों में भी ई-टिकटिंग मशीन उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं इस व्यवस्था को लागू करने के लिए विभाग ने प्रदेश के निजी बस ऑप्रेटरों को 2 माह का समय भी दिया है. इन दो माह के भीतर प्रदेश के सभी बस ऑप्रेटरों को बसों में यात्रियों के किराए के भुगतान के लिए ई-टिकटिंग मशीनों को प्रयोग करना होगा. जिससे यात्रियों को निगम की बसों की तरह प्राईवेट बसों में ऑनलाइन गूगल पे, व अन्य माध्यमों से किराए की राशि की भुगतान कर सकेंगे.
इस व्यवस्था के लागू होने से बसों में खुलेे पैसों को लेकर होने वाली विवाद भी खत्म हो जाएंगे. निगम के निर्देशों के अनुसार यह निर्देश सभी प्रकार की स्टेज कैरिज वाहनों के लिए लागू किए हैं. सभी स्टेज कैरिज वाहनों में यह ई-टिकटिंग मशीनें खरीदनी होगी.
हिन्दुस्थान समाचार