शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस समय सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खासकर राज्य के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है और लोग कांप रहे हैं. ऊना, सुंदरनगर और बरठीं जैसे मैदानी क्षेत्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. इन जगहों में शिमला और मनाली से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. माइनस तापमान के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोग सर्दी से बचने के उपाय तलाश रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों का न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया. वहीं अन्य जिलों का तापमान शून्य के करीब रहा. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी और ऊना जिलों के छह शहरों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे कम तापमान -10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कुकुमसेरी में -6.2 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -1.4 डिग्री, बिलासपुर के बरठीं में -0.9 डिग्री, ऊना में -0.6 डिग्री और मंडी जिले के सुंदरनगर में -0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इसके अलावा सोलन में 0.5 डिग्री, भुंतर में 0.4 डिग्री, बजाैरा में 0.3 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.2 डिग्री, हमीरपुर में 0.1 डिग्री, नारकंडा में 1 डिग्री, मंडी में 1.1 डिग्री, बिलासपुर में 1.4 डिग्री, समधो व पालमपुर में 1.5 डिग्री, भरमौर में 1.8 डिग्री, कांगड़ा में 2 डिग्री, चम्बा में 2.1 डिग्री और धर्मशाला व सराहन में 4-4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.
पांच जिलों में बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यानी 12 दिसम्बर को हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा 13 से 17 दिसम्बर तक पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इससे लोग राहत महसूस कर सकते हैं, लेकिन बर्फबारी की संभावना वाले इलाकों में सर्दी और बढ़ सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार