नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अब 2 महीने का ही समय रह गया है. ऐसे में राजधानी की सियासत सर्दियों में काफी गरमाती जा रही है. सियासी गलियारों में दिल्ली के दंगल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. बात आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर भी हो रही थी. कहा जा रहा था लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन तय है यहीं नहीं सीट शेयरिंग को लेकर भी खबरों का बाजार गर्म था. इन्हीं सभी खबरों को आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिरे से खारिज कर दिया है.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “आम आदमी पार्टी दिल्ली में यह चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.”
दरअसल, केजरीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि दिल्ली में उनकी पार्टी अपने दम पर बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. बता दें समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती है जबकि इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को 1 या 2 सीटें दी जा सकती है, शेष सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
2 लिस्ट जारी कर चुकी है आप
बता दें आम आदमी पार्टी चुनाव से 2 महीने पहले ही अपने कैंडिड्ट्स की दो लिस्ट भी जारी कर चुकी है. पहले लिस्ट में उसने 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था वहीं दूसरी लिस्ट में 20 और प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई थी. अबतक कुल 31 उम्मीदवार आप चुनावी मैदान में उतार चुकी है. यह वहीं सीटें जहां पार्टी कमजोर थी या किसी तरह से फंसी हुई थी.
लोकसभा चुनाव में हो चुका है गठबंधन
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में आप-कांग्रेस का गठबंधन हो चुका है. इस दौरान दोनों ही दलों को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली थी. दिल्ली में आप ने 4 सीटों पर तो कांग्रेस को 3 सीटों पर चुनाव लड़वाया था लेकिन दिल्ली की सातों सीटों पर इंडी गठबंधन चुनाव हार गया. दिल्लीवालों ने तीसरी बार लगातार हैट्रिक लगाते हुए बीजेपी की झोली में सभी सातों सीट डाल दी. इसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार मिली. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी, कांग्रेस से गठबंधन करने से परहेज कर रही है.