कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे एक नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त गश्ती दल को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के लंगेट में राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध बैग मिला.
उन्होंने बताया कि तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और संदिग्ध बैग को सुरक्षित एक सुनसान जगह पर ले जाया गया. दस्ते ने मौके पर पहुंच कर नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से संदिग्ध आईईडी को नष्ट कर दिया. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर यातायात की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई थी.
उन्होंने कहा कि संदिग्ध डिवाइस को नष्ट करने के बाद यातायात की आवाजाही बहाल कर दी गई है. इससे पहले मंगलवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन इलाके में भी पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय किया था.
हिन्दुस्थान समाचार