शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के टूटू में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी विनियमित सब्जी मंडी का लोकार्पण किया. यह मंडी क्षेत्र के किसानों और बागवानों को उनकी नकदी फसलों और सब्जियों के उचित मूल्य दिलाने में मद्द करेगी. इस मंडी में 8 दुकानें, नीलामी मंच, किसानों के लिए 20 बिस्तरों की डोरमैट्री, एक बड़ा हॉल और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी से धामी, घनाहट्टी, मजठाई, बागी, धमून, जुब्बड़हट्टी समेत अन्य पंचायतों के किसान लाभान्वित होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंडी के निर्माण से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अब शिमला आने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. उन्होंने किसानों के उत्पादों के उचित मूल्य सुनिश्चित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश में और मंडियों के निर्माण का भी आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने टूटू में बीएमओ ऑफिस स्थापित करने और पर्याप्त डॉक्टर नियुक्त करने की घोषणा की. इसके अलावा बड़ैहरी-शिल्ली-हीरानगर सड़क के लिए दो करोड़ रुपये, सीवरेज सिस्टम, एंबुलेंस रोड और 16 मील में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए धनराशि की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्का का खरीद 30 रुपये प्रति किलो की दर से की गई, जिसे हिम-भोग ब्रांड के तहत बाजार में लाया जाएगा. आगामी वर्ष में गेहूं की खरीद 40 रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी. गाय और भैंस के दूध की खरीद दर में भी बढ़ोतरी की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को विधवा बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश के 6,000 अनाथ बच्चों को “स्टेट के बच्चे” के रूप में अपनाने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है जिससे लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने विकास कार्यों को ठप किया था लेकिन कांग्रेस सरकार सुधारात्मक कदम उठाकर राज्य को आत्मनिर्भर बना रही है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और एपीएमसी शिमला-किन्नौर के अध्यक्ष देवानंद वर्मा ने भी अपने विचार रखे.
हिन्दुस्थान समाचार