शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वार दो साल के कार्यकाल पर मनाए जाने वाले जश्न के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को सोलन में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि ये जश्न हिमाचल प्रदेश की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है. दो वर्ष की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश की आम जनता को अनेक-अनेक जख्म दिए हैं. बेरोजगार युवकों को झूठी गारंटियों के माध्यम से ठगा, न नौकरी दी, न रोजगार दिया और उनका शरीर जख्मों से छल्ली कर दिया और अब कांग्रेस पार्टी उन जख्मों पर नमक छिड़क कर बेरोजगारों का मजाक बना रही है.
बिन्दल ने कहा कि दो साल का कांग्रेस का शासन भ्रष्टाचार का, भाई-भतीजावाद का, माफिया राज का शासन रहा और सुक्खू सरकार अव्यवस्था, अनारकी, झूठ और फरेब के लिए जानी जाएगी. विगत दो वर्षों में पूरे भारत में हिमाचल प्रदेश को हंसी का पात्र बना दिया उन्होंने कहा कि जो हिमाचल अपनी शांति व्यवस्था, कर्मशीलता, प्राकृतिक सौन्दर्य और बेहतरीन वातावरण के लिए जाना जाता है, अब वो समोसे वाली सरकार के नाम जाना जाता है.
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि सरकार का ये जश्न उपलब्धियों का नहीं बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. मित्रों की सरकार, मित्रों के लिए सरकार, मित्रों के द्वारा सरकार हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार आई है जबकि जनता की सरकार, जनता के लिए सरकार, जनता के द्वारा सरकार लोकतंत्र का सिद्धांत है और इसके विपरीत सुखविन्द्र सिंह सरकार मित्रों के हित में और जनता के विरोध में काम कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार