शिमला: केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी है. ये विद्यालय कांगड़ा, मंडी और ऊना जिलों में खुलेंगे. प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने इन विद्यालयों की मंजूरी देने पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है.
प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक एवं विधायक रणधीर शर्मा ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश के लिए चार केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी दी है. यह हिमाचल प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है और इस सौगात को लेकर प्रदेश में खुशी की लहर है.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने प्रदेश के रीड़ी कुठेड़ा (जसवां प्रागपुर विधानसभा, जिला कांगड़ा), अपर भंजाल (गगरेट विधानसभा) और नंदपुर (चिंतपूर्णी) ऊना में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी दी है. इसके अतिरिक्त, मंडी जिले के थुनाग में एक और केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी मिली है. इन केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से छात्रों को उनके घर के नजदीक ही बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा.
रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के असीम सहयोग से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नलेटी, नादौन, घुमारवीं, बंगाणा, सलोह, धर्मपुर और संधोल में कुल छह केंद्रीय विद्यालय पहले ही खोले जा चुके हैं. इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री ने हमीरपुर लोकसभा के नादौन और स्लोह में दो केंद्रीय विद्यालयों के भवनों की सौगात दी थी जिनमें पांच-पांच सौ बच्चे पढ़ सकेंगे.
प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक पहुंचाने में जुटी केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने की घोषणा की है. इनमें से सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश में 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. ये 85 नए केंद्रीय विद्यालय देश के 19 राज्यों में खोले जाएंगे. नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से 82,000 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और 5,000 से अधिक लोगों को शिक्षक और अन्य पदों पर नौकरी मिल सकेगी.
हिन्दुस्थान समाचार