नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में शामिल हुआ. जहां उन्होंने क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में छिपी हुई अपार संभावनाओं पर बात की. उन्होंने न केवल इसे भारत की विकास यात्रा का अहम पड़ाव बताया बल्कि देश और दुनिया से आए बड़े इनवेस्टर्स का भी इस Rising Rajasthan Summit में इन्वेस्टमेंट समिट के लिए प्रोत्साहित किया.
इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भार ने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ वैश्विक पटल पर जो विकास किया है वो यहां कि हर क्षेत्र में नजर आता है. साथ ही इसे देखकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के निवेशक उत्साहित होते हैं. वहीं पीएम ने कहा कि आजादी से लेकर सात दशकों तक अपना देश दुनिया की 11वें नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था वहीं पिछले 10 सालों में ही यह 11वीं से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. इस विकास के हर कोई प्रभावित है.
वहीं 4डी ताकत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उभरते भारत की अर्थव्यवस्था ने साबित किया है कि डेमोग्राफी, डिजिटल डाटा और डिलिवरी का ताकत कैसी होती है. इसके चलते सभी ने भारत का लोहा माना है.
भारत से इतनी विविधता से भरे देश में यहां का लोकतंत्र और भी सशक्त और मजबूत हो रहा है, यह बात खुद में ही एक बड़ी उपलब्धि है. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानव के कल्याण में काम करना भारत का मूल चरित्र रहा है. और इतने बड़े लोकतंत्र में जनता कैसे वोट देकर अपने मतदान का प्रयोग कर रही है इसे इसी बात से समझा जा सकता है. भारत ने इस बात को साबित करके दिखाया है कि कैसे एक डिजिटल तकनीक का जनतंत्रीकरण हर सेक्टर हर वर्ग को समान रूप से फायदा पहुंचाया जा सकता है.
इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों में विकास और विरासत जैसे बड़े मुद्दों पर बात होती ही नहीं थी जिसका नुकसान कई सालों तक राजस्थान ने उठाया है. आज हमारी सरकार इन दोनों को केंद्र में रखकर इसे मंत्र बनाकर योजनाएं बना रही है जिसका सीधा फायदा राजस्थान को हो रहा है.