नई दिल्ली: लोकसभा शुक्रवार को एक बार स्थगित होने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश में विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए.
लोकसभा में सुबह विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से पूछा कि किया वे सदन को चलने नहीं देना चाहते. उन्होंने विपक्ष के आचरण पर आपत्ति जताई और कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया.
दोपहर में कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष ने अपनी मांगें रखीं तो पीठासीन अधिकारी दिलीप सैकिया ने कहा कि पहले भाजपा नेता निशिकांत दूबे कल का अपना विषय पूरा करेंगे. इसके बाद विपक्षी नेताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.
इस दौरान विपक्ष का शोर-शराबा जारी रहा. इसी बीच निशिकांत दूबे ने एक बार फिर एक रिपोर्ट को हवाला देते हुए विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी को घेरने की कोशिश की. निशिकांत ने कहा कि ‘कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ’ है. उन्होंने आरोप लगाया कि जोर्ज सोरोस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की फंडिंग की है.
इस बीच हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
हिन्दुस्थान समाचार