शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां चौड़ा मैदान में भारत रत्न और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर एक महान राजनीतिज्ञ थे और उन्होंने भारतीय संविधान तैयार करते समय सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किए और देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आर.एस. बाली, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, अजय सोलंकी, सुदर्शन बबलू, मलेंदर राजन, हरदीप सिंह बावा, हंसराज और विनोद कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, पूर्व महापौर जैनी प्रेम और सोहन लाल, पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बाबा साहब डॉ.बी.आर.अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी पुण्यतिथि पर राजभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए तथा गरीबों, शोषितों एवं वंचितों का बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव जैसी प्रवृत्तियों से मुकाबला करने में डॉ. अंबेडकर के समानता, भाईचारे एवं एकता की भावना जैसी शिक्षाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती
हिन्दुस्थान समाचार