शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अपनी पूरी तीव्रता दिखानी शुरू कर दी है. बिना बारिश-बर्फबारी के राज्य के सात शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटे में राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी होगी, जिससे समूचे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और अधिक बढ़ जाएगा.
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उच्च पर्वतीय इलाकों में पारा माइनस में चला गया है. वहीं विख्यात पर्यटन स्थल मनाली, सोलन और कुछ मैदानी क्षेत्रों में तापमान शून्य के करीब रिकॉर्ड किया गया है. शुक्रवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लाहौल स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में -6 डिग्री, समधो में -3 डिग्री, कल्पा में -1.8 डिग्री, भुंतर में -0.7 डिग्री, सियोबाग में -0.2 डिग्री, बजुआरा में -0.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. हिल्स स्टेशन रिकांगपिओ में तापमान 0.4 डिग्री, मनाली में 0.5 डिग्री और सोलन में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जैसे निचली ज़िलों में भी ठंड का प्रभाव बढ़ गया है. सुंदरनगर व बरठीं में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री, ऊना में 2.6 डिग्री, हमीरपुर में 3.1 डिग्री, मंडी में 3.3 डिग्री, कांगड़ा में 4.5 डिग्री, धौलाकुआं में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानी सोबित कटियार ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आ रहा है. इसके कारण अगले 48 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने बताया कि आठ से 10 दिसंबर तक विक्षोभ का असर रहेगा. आठ व नौ दिसम्बर को मैदानी इलाकों में वर्षा और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. हिल्स स्टेशनों शिमला औऱ मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है.
आठ जिलों में बादलों के गरजने और बिजली चमकने का येलो अलर्ट
उन्होंने कहा कि मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में आठ दिसम्बर को बादलों के गरजने और बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. आठ जिलों में येलो अलर्ट रहेगा, इनमें सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों में ही बर्फबारी होने का अनुमान है जबकि मंडी और बिलासपुर जिलों के मैदानी हिस्सों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 व 12 दिसम्बर को मौसम साफ रहेगा.
मैदानी इलाकाें में बारिश और हिल्स स्टेशनों में बर्फबारी का हो रहा इंतजार
प्रदेश में पिछले दो माह से ज्यादा समय से बादलों के नहीं बरसने से सूखे के हालात बनने लगे हैं. खासतौर पर मैदानी जिलों में सूखे से फसलों को नुकसान होने की आशंका है. किसान बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली, डल्हौजी में सैलानियों को सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार है. बर्फबारी से इन स्थलों में पर्यटकों की संख्या में निश्चित तौर पर उछाल आएगा.
हिन्दुस्थान समाचार