नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं रायबरेली के कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी को देशद्रोही कहने में कोई संकोच नहीं है. वह देशद्रोही हैं.
उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है. ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा चलाते हैं. यह मुद्दा गंभीर हैं. देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं. फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक फ्रांसीसी अखबार ने 2 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की. फ्रेंच अखबार की इस रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘द हिडन लिंक्स बिटवीन अ जाइंट ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म एंड द यूएस गवर्नमेंट’. इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि जॉर्ज सोरोस ने ओसीसीआरपी को फंड किया था. संबित पात्रा ने कहा कि अगर ओसीसीआरपी को तकलीफ होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं. अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो ओसीसीआरपी को तकलीफ होती है. ये दो शरीर लेकिन एक आत्मा हैं.
पात्रा का यह बयान संसद परिसर में अडाणी मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद आया. विपक्ष के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने जैकेट पहन रखी थी जिस पर लिखा था कि ‘मोदी-अडाणी एक हैं.’
इससे पहले राज्यसभा में भाजपा के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विदेशी ताकतों और रिपोर्ट के माध्यम से भारत की छवि को खराब करने के मुद्दे को गुरुवार को उठाया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक फ्रेंच पब्लिकेशन ने ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस संगठन को फॉरन फंडिंग मिलती रही है.
हिन्दुस्थान समाचार