Junior Asia Cup 2024: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को मस्कट, ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप के उच्च स्कोर वाले फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक 5वीं बार यह खिताब अपने नाम किया. अरिजीत सिंह हुंदल के बेहतरीन प्रदर्शन और 4 गोल की मदद से पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है.
की इंडिया ने पुरुष जूनियर एशिया कप में खिताब की रक्षा और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
भारत के लिए अराजित सिंह हुंदल (4′, 18′, 47′, 54′) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार गोल किये, जबकि दिलराज सिंह (19′) ने भी एक गोल का योगदान दिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान शाहिद हन्नान (3′) और सुफयान खान (30′, 39′) ने गोल किया.
भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांच बार ट्रॉफी उठाई है, जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 में उनकी पिछली जीत शामिल है.
हिन्दुस्थान समाचार