शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 70 दिनों से चल रहा सूखे का दौर जल्द खत्म होगा और इंद्रदेव मेहरबान होंगे. राज्य के मैदानी इलाकों में बादल जमकर बरसने वाले हैं. साथ ही हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली सहित पहाड़ी इलाकाें में बर्फ की सफेद चादर नजर आएगी. मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने आठ और नौ दिसंबर को राज्य के सभी मैदानी जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में अक्टूबर और नवंबर में बारिश नहीं होने से सूखे के हालात बनने लगे हैं और लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है और सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक सोबित कटियार ने गुरूवार को बताया कि सात दिसम्बर की शाम से पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय होगा और इसका असर आठ से 10 दिसंबर तक रहेगा. उन्होंने कहा कि आठ व नौ दिसम्बर को राज्य में बारिश-बर्फबारी देखने को मिलेगी. मैदानी जिलों में बारिश होने की संभावना है, जबकि पर्वतीय जिलों में बर्फ गिरेगी. मैदानी इलाकों में आठ दिसम्बर को बादलों के गरजने और बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी के आसार
मौसम वैज्ञानिक सोबित कटियार का कहना है कि आठ व नौ दिसम्बर को शिमला और मनाली शहरों में भी बर्फ गिरने के आसार हैं. हालांकि इन शहरों में कम बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा के भरमौर व पांगी, सिरमौर के चूड़धार, कांगड़ा के धौलाधार और मंडी के शिकारी देवी इत्यादि स्थलों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा, वहीं जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो दिन यानी छह व सात दिसम्बर को राज्य में मौसम साफ बना रहेगा.
इस बीच बारिश-बर्फबारी होने से राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाएगा. राज्य में मौसम के शुष्क रहने के बावजूद भी न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और कई जगह पारा माइनस में बना हुआ है.
पांच शहरों का माइनस में पारा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकार्ड हुआ है. लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी, समधो व किन्नौर के कल्पा और कुल्लू के भुंतर में न्यूनतम तापमान क्रमशः -6.5 डिग्री, -4.4 डिग्री, -0.5 डिग्री व -0.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो शिमला में 8 डिग्री, सुंदरनगर में 3 डिग्री, धर्मशाला में 6.9 डिग्री, ऊना में 3.6 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री, सोलन में 2 डिग्री, कांगड़ा में 5.5 डिग्री, मंडी में 3.9 डिग्री, बिलासपुर में 5.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.2 डिग्री, भरमौर में 4.4 डिग्री, सियोबाग में 1.3 डिग्री, धौलाकुआं में 6.2 डिग्री, बरठीं में 2.7 डिग्री, सराहन में 6.4 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार