नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा दिन है, देवेंद्र फडनवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल ने उन्हें गोपनीयता और पद की शपथ दिलायी. वहीं उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली है. इस पद के लिए पिछले लंबे वक्त से संस्पेंस बना हुआ था जिसे खत्म करते हुए अब दो डिप्टी सीएम मिल गए है.
इस कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे. आजाद मैदान में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसके कई बडे़ नेता साक्षी रहे.
महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बुधवार दोपहर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी दल शिवसेना के नेता एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राकांपा अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस ने इस विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस चुनाव में मिला भारी जनादेश बताता है कि ‘एक हैं, तो सेफ हैं’ और ‘मोदी है, तो मुमकिन है’. उन्होंने कहा कि भाजपा को मिली इस भारी जीत के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता को साष्टांग दंडवत करता हूं. यह जीत भाजपा के लिए आनंददायक तो है, लेकिन इस जीत से हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. जो जनादेश हमें मिला है, उसका सम्मान हमें रखना है. चुनाव में दिए गए आश्वासन पूरे करने हैं.
हिन्दुस्थान समाचार