शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने यहां कहा कि निगम ने 2022-23 में 109 करोड़ और 2023-24 में 105 करोड़ रुपये का टर्न ओवर पहली बार हासिल किया है. उन्होंने कहा कि आपदा के बावजूद पर्यटन विकास निगम के होटलों में रिकॉर्ड कार्य हुआ.
उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम द्वारा पीटरहॉफ, होटल हॉलीडे होम और हमीर होटल का नवीनीकरण कार्य शुरू किया जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. ‘मेक माय ट्रिप’ के अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि निगम उनके साथ मिलकर काम करेगा.
आर.एस. बाली ने कहा कि निगम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 35 करोड़ रुपये की वित्तीय देनदारियों का भुगतान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: देवेंद्र फडनवीस बने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला