धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. सत्र के दौरान विधानसभा परिसर और आंतरिक सुरक्षा के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने सोमवार को सत्र के दौरान तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश पुलिस प्रशासन को जारी कर दिए हैं. सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे.
तपोवन विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों तथा तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का सातवां सत्र 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 4 बैठकें होगी. सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्धित सूचनाएँ विधान सभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: चूड़धार मंदिर के कपाट 5 महिने के लिए बंद, श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील