शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठंड का सितम कम नहीं हो रहा है. पूरा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में है. जनजातीय इलाकों में कई जगह पारा माइनस में चल रहा है. मैदानी भागों में भी पारा छह डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. बादलों के बरसने से सुखी सर्दी ने लोगो को बेहाल कर रखा है.
प्रदेश में कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का इंतजार चल रहा है. यह इंतजार पूरे नवम्बर माह चला. सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी बर्फबारी और बारिश जैसी स्थिति नहीं बनने से निराशा हुई है. हालांकि यह इंतजार अब खत्म हो सकता है. बारिश और बर्फबारी का इंतजार अगले तीन दिनों में पूरा हो सकता है. पांच पर्वतीय जिलों में बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी तीन दिसम्बर तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों व मध्ययवर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं जिससे ठंड में इजाफा होगा. फिलहाल शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है.
मैदानी क्षेत्रों में सुबह और सुबह के समय कोहरे का प्रकोप जारी है और तापमान में लगातार उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को लाहौल-स्पीति के ताबो, कुकुमसेरी और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -9.4 डिग्री -5.4 डिग्री व -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह किन्नौर जिला के कल्पा में 0.4 डिग्री, सियोबाग व मनाली में 2.5 डिग्री और भुंतर में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मैदानी इलाके शिमला से ज्यादा ठंडे
हिल्स स्टेशन शिमला से ज्यादा सर्दी राज्य के मैदानी इलाकों में पड़ रही है. शिमला में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है. वहीं मैदानी भागों की बात करें तो बरठीं में 4.2 डिग्री, सुंदरनगर में 4.9 डिग्री, ऊना व सोलन में 4.5 डिग्री, मंडी में 5.6 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, कांगड़ा में 6.2 डिग्री और बिलासपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अन्य शहरों में सराहन में 7.1 डिग्री, धौलाकुआं में 8.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.3 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 9 डिग्री, पांवटा साहिब में 11 और नाहन में 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन पांच जिलों में बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम के करवट लेने की सम्भावना है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा व कांगड़ा जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में तीन दिसम्बर तक बर्फ गिरने का अनुमान है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि चार से छह दिसम्बर तक समूचे प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की उम्मीद है.
हिन्दुस्थान समाचार