शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में संगठन पर्व की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की महायुति को ऐतिहासिक जनादेश मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “प्रो-इनकंबेंसी” जैसे नए राजनीतिक शब्द की व्याख्या की, जो भाजपा की उपलब्धियों को परिभाषित करता है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए दोबारा कमल खिलाया है. उन्होंने भाजपा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश, असम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में एनडीए की सरकारों ने लगातार विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी भारत ने भाजपा के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और इज ऑफ लिविंग के विजन पर विश्वास जताया है.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अर्बन नक्सलवाद” आज भारत के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ और उनके विदेशी रिमोट कंट्रोल से देश को बचाने की जरूरत है.
उन्होंने भाजपा की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा शहरों को विकास का इंजन मानती है. शहरों के विकास से गांवों को भी ताकत मिलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं के लिए स्टार्टअप्स और नई संभावनाओं के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे देश के हर नागरिक के सेवक बनकर उनके सपनों को साकार करें. उन्होंने कहा कि आजादी के मतवालों के सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. “एक हैं तो सेफ हैं” का संदेश देते हुए उन्होंने बैठक का समापन किया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ लोगों को प्रेरित किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल काला अध्याय: राजीव बिंदल