कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज लोकसभा में सांसद पद की शपथ ले ली. उन्होंने संविधान हाथ में लेकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ से पहले जब प्रियंका गांधी सदन में एंट्री कर रही थी और उनके भाई और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका की फोटो खिंची. इस दौरान कांग्रेस के कई सांसद भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने नांदेड़ उपचुनाव जीतने के बाद लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली.
प्रियंका गांधी 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका वायनाड में रोड शो भी कर सकती हैं. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं.
बता दें प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है. प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को 2 लाख 11407 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी के उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए.
राहुल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट
लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और राहुल को दोनों ने सीटों पर विजय मिली थी. लेकिन एक सांसद ही सीट अपने पास रख सकता है. इसलिए राहुल गांधी ने रायबरेली सीट स्वीकार कर ली और वायनाड से इस्तीफा दे दिया. इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए और 23 नवंबर को जारी नतीजों में प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की. बता दें प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंची हैं.
गांधी परिवार के 3 लोग संसद में
गांधी परिवार के 3 लोग इस वक्त संसद में हैं. राहुल गांधी जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. तो वहीं उनकी मां सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य है और अब प्रियंका गांधी ने लोकसभा पहुंच गई है. बता दें लोकसभा में कांग्रेस की सदस्यों की संख्या फिर से 99 हो गई है. वायनाड और नांदेड सीट पर फिर से कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है.