नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण किया. महात्मा फुले को 19वीं सदी के विचारक, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक, विद्वान और संपादक के रूप में याद किया है. उन्होंने अपना जीवन महिलाओं, वंचितों और शोषित किसानों का उत्थान करने में खपा दिया.
भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”महान भारतीय विचारक, समाज सुधारक, लेखक एवं दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.” उल्लेखनीय है, महात्मा फुले ने हमेशा सत्यशोधक समाज के अभियान को प्राथमिकता दी. वो निर्माण परियोजनाओं में काम करने वाले मजदूरों के लिए रात्रि स्कूल चलाते थे. उन्होंने अस्पृश्यता और जाति व्यवस्था जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जीवन भर काम किया. वो महिला सशक्तीकरण और बालिका शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे हैं.
उन्हें 11 मई, 1888 को महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता विट्ठलराव कृष्णाजी वांडेकर ने महात्मा की उपाधि से अलंकृत किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा फुले को सामाजिक न्याय का चैंपियन बता चुके हैं. 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मे महात्मा फुले का निधन 28 नवंबर, 1890 को हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार