शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को शुष्क मौसम के बीच पहाड़ों में चटख धूप खिल रही है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में धुंध व कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आने से रातें बहुत सर्द हो गई हैं. जनजातीय इलाकों में पारा शून्य से काफी नीचे चला गया है. लाहौल-स्पीति जिला के कई स्थानीय में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस में रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 26 से 29 नवम्बर तक मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने के आसार हैं. खासकर मंडी और बिलासपुर जिलों में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 नवम्बर को मध्ययवर्ती व उच्चपर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फ़बारी होने की सम्भावना है. पहली दिसम्बर को पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में रात को कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.
लाहौल-स्पीति के चार शहरों का माइनस में पारा
राज्य के कई शहरों का रात का पारा लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टों में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट आई है. सोमवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लाहौल स्पीति जिला के चार शहरों में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा. ताबो, कुकुमसेरी, केलांग और समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -8 डिग्री, -7.1 डिग्री, -4.2 डिग्री व -1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इसके अलावा कुछ शहरों का पारा शून्य से करीब रहा. कल्पा, नारकंडा, मनाली, सियोबाग और रिकांगपिओ में पारा क्रमशः 0.6, 2.6, 2.9, 3 व 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.
अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, सुंदरनगर में 5.5, भुंतर में 3.5, धर्मशाला में 10, ऊना में 6.2, पालमपुर में 7, सोलन में 4.6, कांगड़ा में 7.2, मंडी में 6.5, बिलासपुर में 7.5, हमीरपुर में 7, चम्बा में 6.8, डल्हौजी में 7.8, जुब्बड़हट्टी में 9, कुफरी में 4.5 और भरमौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे से शेयर बाजार खुश, सेंसेक्स और निफ्टी उछले