शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बादलों के बरसने का इंतज़ार हो रहा है. राज्य के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम में थोड़ा बदलाव देखा गया है. शिमला, चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. कुछ स्थानों पर बादलों के जमघट और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है. इससे दिन का तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. बीती रात लाहौल-स्पीति के ताबो और किन्नौर के रिकांगपिओ में क्रमशः 55 व 53 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश व बर्फबारी की संभावना है. विभाग ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा जिलों के ऊपरी भागों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है. अन्य क्षेत्रों में मौसम पहले की तरफ साफ बना रहेगा. इसके अलावा 24 से 29 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं. विभाग ने अगले तीन दिन यानी 24, 25 व 26 नवम्बर को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी के सुंदरनगर में सुबह-शाम घने कोहरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
राज्य में पिछले करीब 54 दिनों से ड्राई स्पेल चल रहा है. 29 सितंबर के बाद राज्य में बहुत कम वर्षा हुई है. अक्टूबर में सामान्य से 98 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई. वहीं नवम्बर महीना भी सूखा चला हुआ है. वर्षा न होने से कृषि व बागवानी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वर्षा पर निर्भर रहने वाले इलाकों में किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पाए हैं. सूखे से पेयजल परियोजनाओं में जलस्तर गिर रहा है. अधिकांश हाइड्रो प्रोजेक्टों में बिजली उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.
राज्य में सुखी ठंड का प्रकोप, कई जगह माइनस में पारा
राज्य में बादलों के न बरसने से सूखी ठंड पड़ रही है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. राज्य के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कई स्थानों पर रात का पारा माइनस में बना हुआ है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार को लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा. इसके अलावा कुकुमसेरी में -4.8 डिग्री, समधो में -1.3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में शून्य डिग्री, पर्यटन नगरी मनाली में 3.1 डिग्री, शिमला में 9.2 डिग्री, कुफ़री में 6.2 डिग्री, डल्हौजी में 8.5 डिग्री, सुंदरनगर में 5.2 डिग्री, भुंतर में 3.1 डिग्री धर्मशाला में 9.5 डिग्री, ऊना में 6.6 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 4.3 डिग्री, कांगड़ा में 7.5 डिग्री, मंडी में 6.2 डिग्री, बिलासपुर में 7.7 डिग्री, हमीरपुर में 6.9 डिग्री, चम्बा में 7.3 डिग्री, नारकंडा में 3.6 डिग्री, भरमौर में 6.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 3 डिग्री और सियोबाग में 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
हिन्दुस्थान समाचार