Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति सरकार को दो तिहाई बहुमत मिला है. महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति गठबंधन 227 सीटों पर आगे हैं, इसमें बीजेपी 131 सीटोंं पर आगे है. वो इसमें से 96 सीटें जीत चुकी है. वहीं महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर आगे है.
वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान आया है. शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए जनता को धन्यवाद दिया है. शिंदे ने कहा कि यह एक जबरदस्त जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं.
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है. उन्होंने कहा कि मैं संजय राउत पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. लेकिन मैं आज प्रतिक्रिया दे रहा हूं क्योंकि यह जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में जीत हासिल की है और यह बहुत ही वैध तरीके से जीती है. वहां चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हुआ, वहां चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया, वहां की ईवीएम इतनी मजबूत थी कि उसे हैक नहीं किया जा सका और महाराष्ट्र में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है यहां ईवीएम पक्षपाती हो गई है यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है, कभी-कभी आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होती है.